चीनी सेना ने तिब्बत में किया युद्ध अभ्यास

बीजिंग। चीनी सेना की डिजिटल इकाई ने तिब्बत के क्विंघाई इलाके में आग बुझाने का अभ्यास किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, चीनी सेना के इस अभ्यास का मकसद यह दिखाना है कि वह सभी परिस्थितियों और भौगोलिक क्षेत्रों में युद्ध जीतने की क्षमता विकसित कर रही है। सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि डिजिटल इकाई ने चरम परिस्थितियों में युद्ध प्रणाली का अभ्यास किया है।
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का मकसद किसी खास देश या क्षेत्र के खिलाफ तैयारी करना नहीं होता है। बल्कि, सभी परिस्थितियों में युद्ध जीतने की क्षमता अर्जित करना होता है। सेना आगे में नियमित रूप से इस तरह का अभ्यास करती रहेगी। इस युद्ध अभ्यास में ड्रोन, राडार, होवित्जर और वायु सुरक्षा मिसाइलों ने भाग लिया। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की डिजिटल इकाई एंटी टैंक और वायु सुरक्षा प्रणालियों के साथ स्वतंत्र रूप से कार्रवाई में सक्षम है।