राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (08 फरवरी 2019)

मेष - आपके शत्रु आपको परेशानी में उलझा सकते है,सीन अशुभ संकेतों से भरा है,दुर्घटना होने के योग है। संभलकर रहें।
वृषभ - पड़ोसियों के साथ पर्यटन का अवसर बनेगा,मुज-मस्ती में दिन बीतेगा,रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। मिलजुलकर आनंद उठाये।
मिथुन - चिर प्रतीक्षित किसी महान व्यक्तित्व से मुलाकात अचानक होने के प्रबल योग है,आनंद की अनुभूति होगी। अवसर का लाभ उठाये।
कर्क - आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के आसार है,रुका हुआ धन मिलने के योग है,व्यापारिक क्षेत्र में नए अनुबंध होगे। निर्णय लेने में देरी ना करें।
सिंह - संतान को रोजगार मिलने के समाचार को सुनकर अधीर हो उठेंगे,अत्यधिक भावुक होने के कारण परेशानी होगी। सामान्य व्यवाहर करें।
कन्या - कानों में रोग होने के कारण दैनिक दिनचर्या में व्यवधान उपस्थित होंगे,बे बेवजह क्रोध करने से हानि होगी। क्रोध करने से बचें।
तुला - पारिवारिक वातावरण आपके पक्ष में ना होने के कारण आत्म विश्वास में कमी आएगी,नकारात्मक सोच बनेगी। नकारात्मक सोच से बचें।
वृश्चिक - धन के आगमन के साथ ही सफलता के योग बन रहें है,नौकरी पेशावर्ग के लोगो को प्रमोशन मिलने से प्रसन्नता होगी।अधीर ना होये।
धनु - कार्य क्षेत्र में स्थानांतरण के योग बन रहे है,नए स्थान पर पहुँचते ही भाग्यवर्धक उन्नति कारक समाचार मिलने लगेंगे। स्थानांतरण को टाले नहीं।
मकर - व्यापारिक कार्यों में विधि विधायी पक्ष को समझना अति आवशयक है,कूटरचित दस्तावेज मुसीबत में फंसा सकते है। विधि विशेषज्ञ से राय ले।
कुम्भ - कम परिश्रम में अधिक लाभ होने की भरपूर संभावना है,बैठे बिठाए सरे काम बनेगे,दिन शुभता का सन्देश लेकर आया है। आलस्य ना करें।
मीन - बढ़-चढ़कर अधिक गप्पे हांकना आपको महगा पड़ेगा,लोग मज़ाक उड़ायेंग परिणमतः परिवार के समक्ष नीचे देखना पड़ेगा।संयमित वार्तालाप करे।