साइबर ठगों ने 59हजार उड़ाये
By India City News, 22 July, 2019, 14:00

रांची। रांची के हिनू क्षेत्र में रहने वाले अविनाश कुमार से अपराधियों ने रविवार सुबह 59हजार रुपये उड़ा लिये। इस संबंध में डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसमें बताया गया है कि उनके इंडसंड बैंक के खाते से 58997रुपये की निकासी कर ली गयी। उन्होंने बताया कि गुगल प्ले एप्प स्टॉल के कस्टर नंबर 9330168129 पर बात की, तो उधर से फोन काट कर उनसे 9330338454 नंबर से फोन कर बैंक खाते के बारे में जानकारी मांगी गयी। लेकिन जैसे ही उसके मोबाइल मैसेज बॉक्स में आये मैजे पर कस्टर केयर द्वारा भेजने को बोला गया और जैसे ही उन्होंने उस नंबर पर मैसेज भेजा,उसके खाते से कुछ ही समय के अंदर चार बार 29900, 9999, 9999 और 9000, कुल 58997 रुपये काट लिया गया।