इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की शुरुआत एक जुलाई से हो रही है। यह मैच जीतने या ड्रॉ कराने पर भारत 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगा। इससे पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने यहां सीरीज जीती थी। भारत और इंग्लैंड के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से एजबेस्टन के मैदान पर शुरू हो रहा है। यह मैच सीरीज में निर्णायक भूमिका अदा करेगा। टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी मैच जीतने या ड्रॉ कराने पर भारत यह सीरीज अपने नाम करेगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। हालांकि, एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है और यह सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को इतिहास बदलना होगा।