एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट से कोच्चि आ रही फ्लाइट में बुधवार को उड़ान भरने से रोक दिया गया। भारत के विमानन महानिदेशक- डीजीसीए ने कहा है कि यात्रियों को विमान के इंजन नंबर-2 से धुआं निकलता दिखा था। इसके बाद सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया।

घटना उस समय हुई जब कोच्चि जाने वाला बोइंग 737-800 विमान जमीन पर चल रहा था और धुआं उठने की चेतावनी के बाद ऐहतियात के तौर पर यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। विमान में 141 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। विमान उड़ान संख्या IX 442 का संचालन कर रहा था। डीजीसीए के मुताबिक, यात्रियों के लिए एक रिलीफ फ्लाइट का भी इंतजाम किया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घटना को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।