पड़ोसी देश के कराची में एक हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थलों के खिलाफ बर्बरता की घटना लगातार बढ़ रही हैं। कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हमला किया गया है। इस घटना से कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत और भय पैदा हो गया है। विशेष रूप से कोरंगी इलाके में जहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का निरीक्षण भी किया है।

इलाके के हिंदू निवासी संजीव ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार छह से आठ लोग इलाके में आए और मंदिर पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि किसने और क्यों हमला किया है। उन्होंने इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी के मंदिर अक्सर भीड़ की हिंसा का निशाना बनते रहते हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। हालांकि, वहां के लोगों के अनुसार पाक में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं। वे अक्सर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न का सामना करते हैं।