IND vs AUS T20 : भारतीय महिला टीम 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की 15 सदस्यों की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी। वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है।अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी महिला पांच मैचों की मास्टरकार्ड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कमान संभालेंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। सीरीज के पहले दो मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होंगे। जबकि बाकी तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे।भारतीय महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी कर इसकी घोषणा की। मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य जैसी युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।