छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में 289 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1530 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 176 दुर्ग व 162 एक्टिव केस रायपुर जिले में हैं। कोरोना से रायपुर व रायगढ़ जिले में 1-1 मरीज की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिल रहे हैं।13 जिलों में स्वाइन फ्लू के अब तक 50 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने अलर्ट जारी किया है।राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक बुधवार को 10 हजार 517 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 289 नए संक्रमित मिले हैं। दुर्ग और रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 34-34 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 224 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 22 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं।