वॉशिंगटन । कोरोना का कोहराम दुनिया में जारी है इस हफ्ते संक्रमण मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। बुरी खबर यह है कि मृत्यु दर में भी इजाफा हुआ है और अब यह 12 प्रतिशत पहुंच गई है। मीडिया के अनुसार पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते दैनिक कोरोना मामलों की संख्या 44 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ रेकॉर्ड 2.78 मिलियन तक पहुंच गई है। इन भयावह आंकड़ों के लिए ओमिक्रोन वेरिएंट जिम्मेदार है। एशिया में मामलों की संख्या में 210 प्रतिशत, मध्य पूर्व में 142 प्रतिशत, लैटिन अमेरिका-कैरेबियन क्षेत्र में 126 प्रतिशत और ओशिनिया में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अमेरिका और कनाडा में कोरोना मामलों में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन सब के बीच अफ्रीका ही इकलौता देश है जो सुधार के संकेत दे रहा है। यहां मामलों में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फिलीपींस में नए मामलों में सबसे ज्यादा 327 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, इसके बाद भारत में 321 प्रतिशत, कोसोवो में 312 प्रतिशत, ब्राजील में 290 प्रतिशत और पेरू में 284 प्रतिशत मामले बढ़े हैं।
अगर गिरावट पर नजर डालें तो इसमें अफ्रीकी देश शामिल हैं। इस्वातिनी ने लगातार दूसरे सप्ताह नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट की सूचना दी है। यह गिरावट 45 प्रतिशत की है। दूसरे स्थान पर 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ जाम्बिया है। साउथ अफ्रीका में 27 प्रतिशत की गिरावट, नामीबिया में 26 प्रतिशत और ब्रिटेन में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। चार दक्षिणी अफ्रीकी देश दिसंबर की शुरुआत में ओमिक्रोन वेरिएंट की चपेट में आने वाले पहले देशों में से थे, जबकि ब्रिटेन और यूरोप सबसे पहले बुरी तरह प्रभावित हुए थे। अमेरिका अभी तक सबसे अधिक नए मामलों वाला देश बना हुआ है, जहां औसतन प्रति दिन 34 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। चीन ने शुक्रवार को बीजिंग और देश के अन्य हिस्सों में महामारी रोधी उपायों को और सख्त कर दिया। देश में शीतकालीन ओलंपिक शुरू होने से करीब दो सप्ताह पहले अलग-अलग जगहों से संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीजिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के बच्चों को अगले सप्ताह से जांच कराने का आदेश दिया है। नागरिकों को कहा जा रहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें क्योंकि कोविड के प्रकोप वाले किसी शहर या क्षेत्र का दौरा करने की स्थिति में उन्हें लौटने की अनुमति देने की कोई गारंटी नहीं होगी। राजधानी से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित तियानजिन शहर ने शनिवार सुबह से तीसरे दौर की सामूहिक जांच शुरू करने का आदेश दिया है जिसे 24 घंटे में पूरा किया जाएगा।