राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिखित परीक्षा परिणाम में संशोधन के बाद पास अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) 25 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। राजस्थान पुलिस विभाग ने इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पीईटी पीएमटी 25 जनवरी को सुबह 6.30 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी, नेहरु नगर, जयपुर में होंगे। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर आएं। 

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान कि आईजी संदीप सिंह चौहान ने कुछ दिनों पहले बताया था कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा के प्रश्नों पर अभ्यर्थियों द्वारा की गई आपत्तियों के संबंध में हाई कोर्ट जयपुर में दायर रिट याचिकाओं में पारित आदेश गत 12 नवंबर की पालना में विषय विशेषज्ञ की कमेटी गठित की गई थी।  गठित कमेटी द्वारा परक्षिणोंपरांत प्रदत रिपोर्ट के अनुसार चतुर्थ पारी के 2 प्रश्नों एवं छठी पारी के एक प्रश्न के उत्तर में परिवर्तन तथा चतुर्थ पारी के एक प्रश्न मैं बोनस अंक दिया गया। जिसके फलस्वरूप 41 जिला एवं यूनिट के 618 अभ्यार्थियों के लिखित परीक्षा परिणाम में संशोधन हुआ। लिखित परीक्षा परिणाम में संशोधन होने से लिखित परीक्षा के कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा 24 एवं 25 जनवरी को राजस्थान पुलिस अकादमी नेहरू नगर में आयोजित कराई जा रही है।