Realme ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप के तौर पर Realme Book Enhanced Air को लॉन्च कर दिया है। नया मॉडल रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन के समान है, जो इस महीने की शुरुआत में देश में लॉन्च हुआ था। जैसा की नाम से पता चलता है, लेटेस्ट लैपटॉप को हल्के बिल्ड के साथ पेश किया गया है और इसका वजन मात्र 1.37kg है। बता दें कि रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन का वजन 1.47Kg है। लेटेस्ट लैपटॉप 11th जनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है और 2K डिस्प्ले प्रदान करता है।

इतनी है रियलमी बुक एन्हांस्ड एयर की कीमत
रियलमी बुक एन्हांस्ड एयर की कीमत CNY 4699 (लगभग 55100 रुपये) है। कंपनी ने इसका सिंगल 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट बाजार में उतारा है। लैपटॉप वर्तमान में चीन में आइलैंड ग्रे और स्काई ब्लू कलर में प्री-सेल के लिए उपलब्ध है, इसकी उपलब्धता 21 जनवरी से शुरू होगी। चीन के अलावा अन्य बाजारों में रियलमी बुक एन्हांस्ड एयर के लॉन्च के बारे में डिटेल की घोषणा की जानी बाकी है। रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन को भी इस महीने की शुरुआत में CNY 4,699 (लगभग 55,100 रुपये) में लॉन्च किया गया था।