अम्बिकापुर : आंगन बाड़ी भवन निर्माण हेतु  अतिरिक्त राशि 9 लाख रुपये देने की घोषणाछत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को अम्बिकापुर जनपद के ग्राम सपना में 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सपना में बन रहे 6 आंगनबाड़ी भवनों  हेतु अतिरिक्त राशि प्रत्येक के लिए डेढ़ लाख कुल 9 लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की। मुख्य मार्ग दोचन घर पखनापारा से सपना बस्ती होते हुए रनपुरकला अम्बिकापुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क की लंबाई करीब 2.75 किलोमीटर है। वर्तमान में यह कच्ची सड़क है जिससे बरसात में आवागमन काफी मुश्किल होता है। इस मार्ग के निर्माण से ग्रामवासी विकासखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से बारहमासी सड़क से जुड़ जाएंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क का भूमिपूजन किया गया है। इस सड़क को गुणवत्तापूर्ण बनाने के साथ समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराने अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग होते रहना चाहिए। निर्माण कार्य बारिश से पहले पूरा कराये ताकि बरसात में आवागमन सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों मजदूरों के हित के लिए काम कर रही है। धान उपजाने वाले, सुगंधित धान उपजाने वाले व पेड़ लगाने काले किसानों को अदान सहायता देने में साथ ही अब भूमिहीन मजदूरों को भी 7 हजार रुपये सालाना सहायता राशि दी जा रही है। इसमें विस्तार करते हुए भूमि वाले बैगा, पुजारी, धोबी, आदि को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि रनपुरकला व सुखरी में कबीर चबूतरा के लिए 3-3 लाख, सुखरी में गौरव पथ निर्माण, सुखरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु 75 लाख, रनपुर व बकिरमा में एक-एक उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 27.50 लाख की मंजूरी मिली है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, ग्राम पंचायत सपना के सरपंच श्री अमरनाथ सिंह, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, तहसीलदार श्री भूषण मंडावी, जनपद सीईओश्री  एसएन तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में  ग्रामीण उपस्थित थे।