दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल से लेकर आज के दौर की फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं है। 79 साल के अरुण बाली इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की दुर्लभ बीमारी है। इस वजह से उन्हें बोलने में परेशानी हो रही है। उनका इलाज मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में चल रहा है। अभी तक अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से उनकी तबीयत को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है। 

मुख्य सीरियल और फिल्में- अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल ‘दूसरा केवल’ से की थी। इसके बाद वह ‘नीम का पेड़’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘शक्तिमान’, ‘आरोहण’, ‘स्वाभिमान’, ‘आहट’, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’, ‘मायका’ और ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ जैसे सीरियल में काम किया। 

अरुण बाली की मुख्य फिल्मों में ‘सौगंध’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘बर्फी’, ‘केदारनाथ’ और ‘पानीपत’ है।