धीरज जॉनसन

दमोह। जिले में चोरी की घटना पर रोक लगाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा
लगातार निर्देशित किया जा रहा है।हिंडोरिया में भी पुलिस अधीक्षक, अति.पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पथरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक संधीर चौधरी द्वारा थाना क्षेत्र में चोरो के गिरोह को अलग-अलग मामलों में विगत 6 एवं 7 जनवरी  को गिफ्तार कर चोरी गई मशरूका जप्त की गई।
 थाना के इस्तागासा क. 01/22 धारा 41(1-4) जा.फौ. व धारा 379 ता.हि एवं अपराध क. 08/22 धारा 379 ता.हि. में चोरी गई संपत्ति की जप्ती की गई एवं गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायाल के समक्ष पेश किया गया।
जिसमें परम पिता मुन्ना लाल अठ्या (30) हिण्डोरिया, गुटारू उर्फ गोविंद सींग पिता स्व० रूपसींग लोधी (45) हिण्डोरिया,बिज्जू उर्फ ब्रजेश पिता भागचंद साहू (29) हिण्डोरिया, बब्लू उर्फ प्रेमसींग पिता मूरत सींग (44) हिण्डोरिया, सच्चू उर्फ सचेन्द्र पिता मलखनसींग लोधी (29)  हिण्डोरिया को गिरफ्तार कर 2 नग कल्टीवेटर,2 नग ट्रेक्टर,1 मोटर साइकिल वाहन जप्त की गई जिनकी कुल कीमत 14 लाख रूपये रही। एवंअपराध क. 08/22 धारा 379ताहि में परम पिता मुन्ना लाल अठ्या (30) हिण्डोरिया,
 राहुल पिता बब्लू उर्फ प्रेमसींग लोधी उम्र (25)  हिण्डोरया,दुरग पिता मूरत सींग लोधी (45)  हिण्डोरिया, धनसींग पिता स्व० गंगूसींग लोधी उम्र (70) वर्ष निवासी ग्राम रोंसरा हटा से 2 नग ट्रेक्टर,2 नग ट्राली,1 नग मोटर साइकिल वाहन जप्त किये गए जिनकी कुल कीमत 15 लाख रूपये तक आंकी गई
गिरोह का पर्दाफ़ाश  करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी  प्रभारी संधीर चौधरी, का०वा० प्र०अ 77 जितेन्द्र यादव, का.या. प्र.आर.128 प्रदीप जोशी, आर.648 बाबू सींग, आर. 833 महेन्द्र, आर.158 अभिषेक चौबे, आर.524 गब्बर, एन.आर. एस.खैमचंद चौरसिया को सराहनीय कार्य पर पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : धीरज जॉनसन दमोह