छोटे तालाब की शक्ल ले चुका वर्षो से जमा, वाटर फिल्टर प्लांट का पानी
पार्क के पौधों में हो सकता है पानी का इस्तेमाल:प्रीतम सिंह
धीरज जॉनसन
दमोह। शहर में सफाई अभियान जोर-शोर से जारी हो गया है,जगह- जगह दीवारों औऱ अन्य स्थानों पर स्लोगन भी लिखे हुए दिखाई देते है जागरूकता के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिता औऱ भाषण इत्यादि कार्यक्रम भी चल रहे है कहीं-कहीं सफाई भी परिलक्षित होती है,पर शहर के वाटर फिल्टर प्लांट के पास जहां से शोभानगर औऱ चैनपुरा वार्ड की ओर भी मार्ग जाता है वहां काफी बड़े क्षेत्र में जमा पानी औऱ गंदगी सफाई का इंतजार कर रही है आश्चर्य यह है कि इस गंदे पानी में भी लोग कपड़े धोते हुए दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार इस पानी का इतनी मात्रा में इकट्ठा होने का एक कारण पास में मौजूद वाटर फिल्टर प्लांट भी है जहां से शहर को पानी सप्लाई होता है
यहां पानी को पीने योग्य बनाने के लिए पहले फिल्टर बैड के अंदर 7 प्रकार की रेत की लेयर जमाई जाती हैं जिससे होकर पानी गुजरता है पानी में मिले हुए छोटे कण रेत में जम जाते है और साफ पानी निकल जाता है फिल्टर बैड में जमे गंदे कण को साफ करने के लिए बैक वाशिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है जिसके पहले चरण में ब्लोअर के द्वारा पहले हवा देने से रेत में निर्मित मिट्टी की दीवार टूट जाती है व पानी में मिल जाती है, दूसरे चरण में पानी के प्रेशर द्वारा गंदे पानी को बाहर निकालते है वाल्ब खोलते ही गंदा पानी बाहर चला जाता है
जैसे ही बैड में अच्छा पानी आता है तो प्रेशर बंद कर दिया जाता है व गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है।
गौरतलब है कि यहां पास में ही दो पार्क भी है जहां पौधों के लिए यह पानी सप्लाई किया जा सकता है यह पानी पीने योग्य तो नहीं है पर पौधों के लिये लाभदायक सिद्ध हो सकता है और पानी की बचत भी हो सकती है व क्षेत्र के लोगों व मवेशियों को पानी मिल सकता है
पर इस पानी का इस्तेमाल अभी तक नहीं किया गया है। वैसे तो यहां अभी कुछ अंतराल से 10-12 हजार लीटर पानी ही बाहर जाता है पर बारिश के समय इसकी मात्रा बढ़ जाती है क्योंकि उस समय पानी में गंदगी ज्यादा होती है।इसके साथ ही आस पास का कचरा भी यहां दिखाई देता है।
"इस छोटे तालाब को व्यवस्थित किया जा सकता है, एवं पास में ही दो पार्क है जहां के पौधों की, इस पानी से सिंचाई भी हो सकती है जिससे पानी की बचत भी होगी,व पर्यावरण संरक्षित होगा"
एड.प्रीतम सिंह
जिलाध्यक्ष
भाजपा,दमोह
"तालाब के कैचमेंट एरिया को बढ़ा कर मरम्मत की जाए जिससे आस पास का जलस्तर बढेगा,नपा को सफाई करना चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगों और मवेशियों को पानी उपलब्ध हो सके"
-प.मनु मिश्रा जिलाध्यक्ष, कॉंग्रेस कमेटी,दमोह