राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (13 नवंबर 2018)

मेष - नाना प्रकार की विपत्तियाँ आएगी,संतुलित मानसिकता से आप सफलता पायेगे,परेशान होगे।एकाग्रचित्त रहें।
वृषभ - बिछुड़े हुए परिजन मिलेगे,आत्मानन्द महसूस होगा,हर्ष का वातावरण बनेगा,ख़ुशी मिलेगी।भगवन का धन्यवाद ज्ञापित करें।
मिथुन - किसी अजनबी से मधुर सम्बन्ध बनेगे,जीवन में नयापन तलाशने की चेष्टा करेंगे प्रसन्न रहेगे। अजनबी के प्रति सावधान रहें।
कर्क - व्यापर की नयी योजना पर अमल करेगे,बीते समय की सारी परेशानियाँ दूर होगी,लाभ होगा। सहजता से कार्य करें।
सिंह - दुसरो को उपदेश देगे,वाचालता से लोग आपसे काटेंगे,अपनों की दुरी महसूस करेगे दुखी होगे। कम बोले।
कन्या - गुप्त वार्ताए और रोजगार में अहम गोपनीयता बनाये रखने से लाभ होगा,काम में तेजी आएगी। गोपनीयता बनाये राज्हें।
तुला - किसी पुरातत्व स्थान में घुमने की योजना बनेगी,पर्यटन का नयाअनुभव पाकर अभिभूत होगे। कुछ सिखने की चेष्टा करें।
वृश्चिक - विद्यार्थियों के लिए कुछ नया सिखने का योग है,स्थानांतरण होने से प्रगति के अवसर मिलेगे। समय का लाभ उठाए।
धनु - शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के अवसर बन रहे है,नयी मंजिल देखने को मिलेगी,भाग्योदय होगा। अनुकूल समय को पहचाने।
मकर - नैतिक मूल्यों का पतन होगा,परिवार का कोई सदस्य आपकी करनी से बेहद परेशान होगा। संयमित रहे।
कुम्भ - घर में कोई धार्मिक आयोजन होगा,आध्यात्मिक पुरुष साधू-संत का सत्संग होगा ,शांति मिलेगी। संत सेवा करें।
मीन - मन में नए विचार कुछ करने के आयेंगे,आत्मबल की कामी कार्य करने बाधा का कारण उत्पन्न करेंगे। आत्मबल को बढ़ाये।