देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

सिलवानी नगर के 15 वार्डों के पूर्व पार्षदों ने आज तहसील प्रांगण में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के नाम सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि! जिस तरह मुख्यमंत्री के द्वारा पूर्व पंचायत सरपंचों को दोबारा से पंचायत का प्रभार दिया गया है उसी तरह हम लोगों को भी प्रभार दिया जाए पूर्व पार्षदों का कहना है कि
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायतों के कार्यकाल को बहाल करने की घोषणा के साथ ही अब लोग यह मांग करने लगे हैं कि नगर परिषद चुनाव करवाया या फिर पुरानी परिषदों को बहाल करो  पूर्व पार्षदों ने ज्ञापन में कहा है कि आखिर कितना इंतजार और हमें करना पड़ेगा 2 साल हो गए हैं अब तक सरकार चुनाव नहीं करा पाई नगर परिषद नगर की व्यवस्थाओं को संवारने के लिए होती है और इसमें चयनित होने वाले पार्षद अपने-अपने वार्डों में साफ-सफाई के साथ विभिन्न कार्य को कराते हैं जबसे परिषद को भंग  किया गया है! तब से नगर की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है! लगभग दो वर्ष में नगर परिषद द्वारा कोई भी नया काम नहीं किया गया है

न्यूज़ सोर्स : देवेश पाण्डेय सिलवानी