बड़वानी।  महाविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग तथा IQAC द्वारा “नई शिक्षा निति 2020 में सूचना और संचार तकनीक का महत्व" विषय पर बेबीनार सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

 वेबिनार का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एन.एल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद पंडित तथा डॉ. वीणा सत्य द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ. श्याम नाईक एवं डॉ. पंकज कुमार पटेल ने बताया कि. वेबिनार में मुख्य वक्ता डॉ. सागर सेन, सहायक प्राध्यापक भौतिकी थे। 

श्री सेन उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन की E-Content Development Programme Team के सदस्य श्री सेन ने बताया कि नई शिक्षा नीति - 2020 के अन्तर्गत सूचना व संचार यंत्रो (कम्प्यूटर / मोबाइल) का उपयोग व्यापक रूप में किया जायेगा। उन्होंने SWAYAM PORTAL, SWAYAM PRABHA. LMS, MOOCS आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जैसे शिक्षक इनका उपयोग किस प्रकार से पढ़ाने तथा विद्यार्थी इनका उपयोग किस प्रकार से पढ़ने में कर सकते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे E Content Development Programme के बारे में भी जानकारियां दी वेबिनार में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 150 प्रतिभागी शामिल थे। वाट्सअप के बीटा वर्जन के टेस्टर डॉ. रविकान्त भटट भी मुम्बई से वेबिनार में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

 कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ. जे. के. गुप्ता, डॉ. सपना सोनी प्रो. आदित्य शुक्ला, नोसेफ शेख अशुल पंडित, कु हर्षिता कुमरावत आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : Indiacirynews. com