(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)

भोपाल।अंतर्राष्ट्रीय विंध्य फिल्म फेस्टिवल सीधी में आयोजित किया गया था इस महोत्सव में भोपाल में निर्मित शॉर्ट मूवी डिनर को बेस्ट शॉर्ट मूवी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
अभिनय मंच और द फिल्म हब के डायरेक्टर्स एंड फाउंडर शिखा भारद्वाज, अली खान ने  प्रेस वार्ता में बताया कि अभिनय मंच फिल्म्स एंड द फिल्म हब प्रोडक्शन के बैनर द्वारा  प्रस्तुत शोर्ट फिल्म डिनर, अ टेल ऑफ़ टॉलरेंस” जो की विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शोर्ट फिल्म से सम्मानित की गयी और जिसने खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना बटोरी  | साथ ही एमएस प्लेयर, हंगामा और शोर्टेड जैसे ओ टी टी पर भी डिनर ने अपना स्थान बनाया |
द फिल्म हब प्रोडक्शन और अभिनय मंच फिल्म का मकसद मध्य प्रदेश के आर्टिस्ट को ज्यादा से ज्यादा काम करे। 
डिनर फिल्म की स्टोरी एक महिला की सहनशक्ति की सीमा को दिखाती है। जब महिला किसी को प्यार करती है तो वो अपनी चरम सीमा तक प्रयास करती है उस रिलेशन को बनाए रखने के लिए लेकिन जब सभी सीमाएं पार हो जाती है तो वो ना चाहते हुए भी एक कठोर कदम उठाती है । उस परिस्थिति से निकलने के लिए। 


इस फिल्म के लीड कास्ट में नम्रता तिवारी, संकल्प माहेश्वरी और फिल्म की अन्य कास्ट में आकांक्षा ओझा, शोएब खान, मोहित शिवानी, मुकेश , अशोक ने काम किया।  फिल्म का निर्देशन फारूक कुरेशी ने  किया । उल्लेखनीय है फिल्म के कलाकार, निदेशक, तकनीकी टीम सभी मध्य प्रदेश से हैं

न्यूज़ सोर्स : सुनील सोंहिया भोपाल