उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कल 26 जनवरी शिक्षक सुरेश दुबे होगें सम्मानित
शिवराज की योजना को शिक्षक ने किया साकार
India city news.com
(सौरभ सोनी )
मुख्यमंत्री की सीएम राइज स्कूल की योजना थी उस योजना को एक सहायक शिक्षक ने जन सहयोग और खुद 1 साल का पूरा वेतन लगा कर के स्कूल को सर्व सुविधा युक्त करके दिखा दिया इस उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक को कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा
विदित है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 19 नया बसेरा सम्पूर्ण शेखर नगर बस्ती इंदौर नगर से गांधीनगर नया बसेरा में स्थापित की गई थी उसी के साथ शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 52 और 19 में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्थानांतरित किया गया बालकों पालको की मांग पर तत्कालीन कलेक्टर पी नरहरि साहब द्वारा पूरा स्कूल शासकीय मा वि क्रमाक 19 और स्टाफ को इस नए नई बस्ती में स्थानांतरित किया गया सबसे पहले विद्यालय के शिक्षक द्वारा मल्टी के पार्किंग में 1 से 8 तक कक्षा तक 300 बच्चों का अध्यापन कार्य द्वारा करवाया गया स्कूल भवन तो दूर की बात पर स्कूल के लिए कोई भी सुविधा नहीं थी माननीय मुख्यमंत्री जी की कृपा से नगर निगम से उस बस्ती में स्कूल निर्माण के लिए दो करोड़ 33 लाख रुपए का स्कूल भवन बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया लिए
स्कूल को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए शिक्षक ने पूरे 1 वर्ष का वेतन स्कूल के रंग रौनक में खर्च कर स्कूल में स्मार्ट टीवी 55 इंच की लगाई गई सीसीटीवी कैमरे विद्यालय भवन में लगवाए गए जिससे शिक्षकों बच्चों के पालकों को जोड़ा गया विद्यालय में दो बड़े हाल 13कक्षों 2 बडे हाल का निर्माण करवाया गया विद्यालय के हालो में पीओपी का कार्य करवा कर आधुनिक एल ई डी लाइट लगवाई गई हाल में 3D साउंड सिस्टम लगवा करके आधुनिकतम बनाया बच्चों के ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगवाया और शुध्द पानी के लिए आरो लगाया गय एवं मानव मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से दो प्याउ का निर्माण कार्य किया जा रहा है मानव मंदिर ट्रस्ट की ओर से साडे 350 छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करवाई गई जिसमें स्कूल के तरफ से 51 हजार रुपए की राशि भेंट की गई ठंड से बचने के लिए बच्चों को स्वेटर की व्यवस्था करवाई गई स्कूल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर नगर निगम के सहयोग से बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य करवाया गया और उसमें बगीचा का निर्माण किया गया आज बगीचे में एक सौ पौधे जीवित अवस्था में है और उनमें वृक्षों में लगातार प्रतिदिन पानी पिलाने का कार्य शिक्षक खुद व्यक्तिगत रूप से करता है बच्चों के भोजन करने के लिए जन सहयोग से 350 की व्यवस्था की गई विद्यालय में कंप्यूटर और प्रिंटर और फोटो कॉपी मशीन लगवाई गई विद्यालय भवन में ही 85 पंखे और 135 लाइट भी नगर निगम के सहयोग से आ गई विद्यालय भवन में सभी महापुरुषों की तस्वीर लगवाई गई और तस्वीर के नीचे महापुरुषों का जीवनी का वर्णन किया गया हाल को सुसज्जित करने के लिए पर्दे लगवाए गए शाला भवन में बाल कक्ष आधूनिक पेंटिंग का कार्य पुस्तकालय प्रयोगशाला की व्यवस्था इंडिगो के सहयोग से करवाई गई मानव मंदिर ट्रस्ट की ओर से विद्यालय में 10 कंप्यूटर दान देकर कंप्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य किया जा रहा है विद्यालय को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए विद्यालय परिसर में 200 गमले लगाए गए हाल में बैठने के लिए 150 कुर्सी और स्टाफ को बैठने के लिए वीआईपी 40 + टेबल कुर्सी व्यवस्था भी करवाई गई समस्त शिक्षकों के लिए दो बड़ी-बड़ी अलमारियों की व्यवस्था भी करवाई गई विद्यालय भवन को आकर्षित करने के लिए पेंटर के द्वारा आकर्षित प्रिंटिंग कार्य करवाया गया पूरे विद्यालय में बच्चों को देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए पूरे विद्यालय को तिरंगे भवन के ध्वज के रूप में कलर करवाया गया उपरोक्त विद्यालय का जिला शिक्षा अधिकारी महोदय और जिला परियोजना अधिकारी द्वारा दो-दो बार निरीक्षण किया गया और उन्हें व्यक्तिगत रुचि लेकर के सहायक शिक्षक सुरेश चंद्र दुबे को पुरस्कृत करने के लिए जिलाधीश महोदय के सामने प्रस्तुत किया जिलाधीश महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुरेश दुबे पुरस्कृत होंगे