(राजकिशोर सोनी)
india city news.com
भोपाल। मप्र में अगले चार से पाँच दिन में यानी 28 जनवरी तक कोरोना का पीक आ सकता है । इसकी बजह संक्रमण की तेज रफ्तार है। बताया जा रहा है कि 28 अप्रेल को दूसरी लहर का पीक आया था,17 अप्रेल की स्थिति जैसी स्थिति 22 जनवरी को भी मिली है। अगर हम पिछले 11 दिन की बात करें तो नए केश 11269 हैं जबकि 63889 एक्टिव केश हैं। एक रिपोर्ट में IIT कानपुर के डॉ मानिन्द्र अग्रवाल के मुताविक इस बार यह बात अच्छी है कि लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं पिछली बार जैसे 10 दिन नहीं लग रहे हैं।


न्यूज़ सोर्स : Indiacitynews.com