कॉविड-19 के दौर में बेहतर सेवाएं देने वाले श्री अमृत मीणा को मुख्यमंत्री ने दिया "कर्मवीर योद्धा पदक"

indiacitynews.com 

(राजकिशोर सोनी)
भोपाल 
कॉविड-19 के दौर में रायसेन जिले में एडिशनल एसपी रहे श्री अमृत मीणा को अपनी बेहतर  सेवाएं प्रदान करने के लिए  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा  "कर्मवीर योद्धा पदक" से नवाजा गया है ।

आज पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सामुदायिक पुलिसिंग) श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा मेडल लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री मीणा वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं। 

न्यूज़ सोर्स : Icn