India city news.com
हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है- कलेक्टर

कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह

रायसेन, 25 जनवरी 2022
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द दुबे तथा डीएफओ श्री अजय कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश की चुनाव प्रणाली दुनिया में आदर्श चुनाव प्रणाली के रूप में देखी जाती है। इसका मुख्य कारण है संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं की भागीदारी।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी मतदाता होता है। संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को मत देने का अधिकार मिला है, लेकिन वह मत तभी दे पाएगा जब उसका नाम मतदाता सूची में शामिल हो। इसलिए प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं और अपने मताधिकार का उपयोग करें।  
कार्यक्रम में डीएफओ श्री अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार उपयोग जरूर करना चाहिए तथा लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए सदैव इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मतदान किया जाए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने निर्वाचन आयुक्त द्वारा देश के मतदाताओं के नाम जारी संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद द्वारा निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, एसडीएम श्री एलके खरे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।  

मतदाताओं को दिलाई शपथ

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दुबे ने उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।  

युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित, शासकीय सेवक हुए सम्मानित

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किए गए। इसी प्रकार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए मतदान की अनिवार्यता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों हीरालाल वंशकार, कुमारी संजना तथा कुमारी मोनिका गौर को पुरस्कृत किया गया। साथ ही निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।  

न्यूज़ सोर्स : Jansampark