(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
दुनियाभर में भारतीय संस्कृति, शिक्षा, मूल्यों और भारतीयों के लिए काम करने वाली संस्था ग्रुप ऑफ इंडियन ओरिजिन (GIC) की कार्यकारिणी में सांची विवि की कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता को अहम जिम्मेदारी मिली है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड राणा की अध्यक्षता में गठित नई समिति में डॉ गुप्ता को शिक्षा पर बनी चेयर का जिम्मा सौंपा गया है। डॉ गुप्ता पूर्व में Global Organization of People of Indian Origin (GOPIO) से भी जुड़ी रही है और उन्होने अप्रवास और विदेशों में भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष पर विशेष कार्य किया है। डॉ नीरजा गुप्ता ने सांची विश्वविद्यालय में भी अप्रवासी भारतीयों पर विशेष अध्ययन के लिए डायसपोरा एंड माइग्रेशन स्टडीज विभाग की शुरुआत की है।
दुनियाभर में भारतीयों के हितों के लिए काम करने वाली इस संस्था में देश-विदेश के मशहूर भारतवंशी जुड़े हुए है। ग्रुप ऑफ इंडियन ओरिजिन की ओशियाना क्षेत्र की वाइस प्रैसिडेंट सुमन कपूर सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय से डायसपोरा एंड माइग्रेशन स्टडीज में पीएचडी कर रही है।

न्यूज़ सोर्स : PRO sanchi unuvercity