शिक्षा कार्यालय में 1 करोड़ का घोटाला,फर्जी अतिथि शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर, मगर मास्टर माइंड जांच से दूर क्यों......
शिक्षा कार्यालय में 1 करोड़ का घोटाला,फर्जी अतिथि शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर, मगर मास्टर माइंड जांच से दूर क्यों......
indiacitynews.com
(राजकिशोर सोनी)
रायसेन जिले के सिलवानी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुआ एक करोड़ से ज्यादा का सरकारी राशि का घोटाला सामने आया है।
शिक्षा बिभाग के कर्मचारियों ने अतिथि शिक्षकों और शिक्षकों के मानदेय की राशि
फर्जी तरीक़े से खाते बदलकर अपने रिश्तेदारों के बैंक एकाउंट्स में राशि ट्रांसफर करके घोटाला किया है ।
आर के गुप्ता जिला कोषालय अधिकारी ने बताया की
यह घोटाला भोपाल स्थित राज्य कोषालय के साफ्ट बैयर ने पकड़ा है। उसके वाद जिला कलेक्टर को इसकी जानकारी दी गई. पूरे मामले की जांच जिला कोषालय अधिकारी द्वारा की गई है।
डी डी रजक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की
विभाग के कर्मचारियों ने अपने 15 रिश्तेदारों के 22 खातों में एक करोड़ 3 लाख की राशि ट्रांसफर कर दी । बिभाग के लेखपाल चंदन अहिरवार ने अकेले ही अपने खाते में और अपने रिश्तेदार के खाते में ही डाली 37 लाख रूपये की राशि ट्रांसफर कर ली । लेकिन 37 लाख में से 25 लाख जिसके खाते में ट्रांसफर किए गए बो मास्टर माइंड कोन है ?? यह जांच से भी दूर है और पकड़ से भी......इससे हटकर एक बड़ी बात यह भी है की इनमें से कुछ लोगों ने 39 लाख की राशि बापिस ट्रेजरी में चालान से जमा भी करा दी है..
यह घोटाला 2018 से 2022 तक ऑफलाइन रिकॉर्ड में किया गया है। कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर
जिला शिक्षा अधिकारी ने सिलवानी थाने में दोषियों पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है।