सुरेन्द्र जैन धरसीवां

धरसीवां थाना क्षेत्रान्तर्गत दो हादसों में दो लोगो की मौत हो गई वहीं सांकरा में अज्ञात कारणों से एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहला हादसा सांकरा सिलतरा के बीच तालाब के समीप सबसे व्यस्त रहने वाले संकीर्ण सर्विस रोड पर हुआ मृतक  अनिल पुरैना पिता गणेश पुरैना उम्र 19 निवासी सांकरा अपनी दुपहिया क्रमांक सीजी 05 सी 1850 में पेट्रोल डलावाने सिलतरा जा रहा था तभी हाइवा क्रमांक सीजी 04 एनए 4825 ने लापरवाही पूर्वक हाइवा चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया गंभीरावस्था में उसे धरसीवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
     
*प्रभावशालियों को लाभ पहुचाने एनएच ने बनाईं है मौत की सड़क*
   कुछ राजनीतिक रुप से प्रभावशालियो को लाभ पहुचाने की दृष्टि से एनच ओर निर्माण एजेंसी ने सांकरा से सिलतरा तक कि सिक्स लाइन के सर्विस रोड को मौत की सडक़ बना दिया है
   सांकरा चोक का मार्केट खत्म कर प्रभावशालियो की जमीनों के सामने जेके विडियोहाल के समीप चोक बना दिया ओर सांकरा में अंडरब्रिज नहीं बनाया न ही सिक्स लाइन पर वाहनों को उतरने चढ़ने मार्ग बनाया इसी तरह सिलतरा में छोटा सा अंडरब्रिज तो बना दिया लेकिन वहां भी सिक्स लाइन पर उतरने चढ़ने मार्ग   नही बनाया ताकि हर वाहन प्रभावशालियो की जमीनों पर बनी दुकानों के आसपास से टर्न करे और वहीं ठहरे जिससे उनकी जमीनों की कीमत बढ़े मार्केट वहां बन जाये इसीलिए सांकरा में न अंडरब्रिज दिया न सिक्स लाइन पर चढ़ने उतरने मार्ग बनाया परिणाम स्वरूप तमाम ओधोगिक इकाइयों के भारी वाहनों की आवाजाही सर्विस रोड से सांकरा से सिलतरा तक होती रहती है और संकीर्ण सर्विस रोड व साइडों में गहरे हरे गड्डों के कारण आये दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
   *अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत*
    गिरोद फाटक के समीप खंबा नम्बर 819/20 के पास ट्रैन के चपेट में आने से लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है धरसीवा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराकर शिनाख्ती के लिए शव मरचुरी में रखवा दिया है।
   *युवक ने लगाई फांसी*
  इधर कैंटीन में काम करने वाले एक युवक ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
  जानकारी के मुताबिक मृतक संजू धुरु पिता मंगल धुरु उम्र 26 साल निवासी मरदेही नाँदघाट जिला बेमेतरा ओधोगिक क्षेत्र की फैक्ट्री के कैंटीन में काम करता था कैंटीन ठेकेदार ने सांकरा में उसे रूम किराए से दिलाया था लेकिन कल से उसका दरवाजा अंदर से बन्द था कैंटीन में न पहुचने के कारण कैंटीन ठेकेदार ने आकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था तब पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो युवक फांसी लगाकर जान दे चुका था पुलिस ने पोस्ट मार्डम के बाद शव परिवारजनों को सौप दिया है।

न्यूज़ सोर्स : सुरेन्द्र जैन धरसीवां