IPS शशिकांत शुक्ला सहित MP के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक
indiacitynews.com
मध्यप्रदेश पुलिस के 25 कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति के वीरता, विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2023 प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे जाएँगे।
इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति का वीरता पदक
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक श्री शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड श्री शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड श्री राजकुमार कोल को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है।
इन्हें मिलेंगे राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल श्री आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल श्री संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी श्री राम सिंह बघेल को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।
सराहनीय सेवा पदक इन्हें दिए जाएंगे
सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट श्री संजय कुमार, डायरेक्टर एफएसएल भोपाल श्री शशिकांत शुक्ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू रीवा श्री वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल श्री नागेन्द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी श्री मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया श्री मोहम्मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्यालय श्री प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा श्री दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्टेनो पीआरटीएस इंदौर श्री संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर श्री सुरेन्द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्जैन श्री चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल श्री रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्वालियर श्री रामेश्वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल श्री नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्त ग्वालियर श्री धनंजय कुमार पाण्डेय को दिया जाएगा।