- श्रमदान से नदी से निकाला कचरा और मलवा से रोक रहे हैं बेतवा के आसपास के क्षेत्र का कटाव

समाज की भागीदारी से बेतवा को निर्मल बनाने का अभियान आने वाली पीढ़ी के लिए एक सीख है-मुकेश टंडन
    
विदिशा। मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा पिछले 47 दिनों से बेतवा नदी पर बेतवा निर्मल अभियान का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें अभी तक 65 से अधिक संगठन एवं सामाजिक शैक्षणिक संस्थाएं जनप्रतिनिधि समाजसेवी अपनी श्रम आहुति प्रदान कर चुके हैं। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक मंगलवार को भाजपा से जुड़े बेस नगर मंडल वेत्रवती नगर मंडल दुर्गा नगर मंडल एवं राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के लोगों एवं पदाधिकारियों के द्वारा बेतवा पर श्रमदान किया गया। इस अभियान में बोलती हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नपा अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि बेतवा नदी को निर्मल बनाने के लिए ढेरों सामाजिक संगठन तथा समाज की भागीदारी से यह पुनीत और पुण्य कार्य चल रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है क्योंकि जहां समाज की भागीदारी दिखती है वह सेवा कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक सीख और शिक्षा की भांति होती है जिसमें यह भाव छुपा रहता है कि हमारे बड़े और पूर्वज अगर यह कार्य कर रहे तो निश्चित ही वह समाज उपयोगी होगा और यह आने वाली पीढ़ी के लिए भी उपयोगी होगा। उन्होंने आगे कहा कि 7 प्रमुख नदियों में से बेतवा नदी भी एक प्रमुख नदी है वही मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के कार्यों को हमने ना केवल बेतवा मुक्तिधाम मैं देखा है बल्कि वह पर्यावरण के लिए लगातार शहर के लिए भी चिंतातुर रहते हैं और यही भाव हम सभी शहर वासियों में होना चाहिए। पूर्व नपा अध्यक्ष टंडन के मुताबिक हमें अपनी बेतवा भैया को सदानीरा बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहिए। वेत्रवती नगर मंडल अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा कि आज हमें बेतवा मैया की सेवा करके ऐसा लग रहा है जैसे हम देवी मां के चरणों में अपना शीश नवा देते हैं। पंकज पांडे के मुताबिक हमें आज खुशी हुई की मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा चलाए जा रहे इस महायज्ञ में एक छोटी सी श्रम की आहुति हमारी भी शामिल हो गई। दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक यह बहुत पुनीत और पावन कार्य है मेरी लोगों से यही विनती होगी की अपनी जीवनदायिनी मां को प्रदूषित ना करें। बेस नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह के मुताबिक पिछले अनेकों वर्षों से हम सभी मुक्ति धाम सेवा समिति के पर्यावरण के कार्यों को देखते आ रहे हैं और अब लगातार 47 दिनों तक बेतवा को सदानीरा बनाने के लिए यह अभियान पर्यावरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। समाजसेवी राकेश शर्मा ने कहा कि मनोज पांडे की सेवा कार्य समाज के लिए जन हितेषी होते हैं यही ऊर्जा और यही सोच समाज की बेहतरी एवं नव निर्माण के लिए आवश्यक है। राकेश शर्मा के मुताबिक श्रमदान जैसा पवित्र एवं पुनीत कार्य बिल्कुल ईश्वर की स्तुति जैसा है। राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अरविंद कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बेतवा मैया की सेवा करके हम ना केवल अपने आप को धन्य कर रहे हैं बल्कि हम अपना कल भी सुधार रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब तक बेतवा नदियां हैं तब तक मानव जीवन हैं। सनातन वाहिनी के महामंत्री बृज मोहन तिवारी ने कहा कि बेतवा को सदानीरा बनाने और प्रदूषित होने से रोकने के लिए इसी प्रकार हम सब को आगे आना होगा। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के तराने एवं भजनों की स्वर लहरियों के बीच बड़ी मात्रा में नदी से मलबा एवं मिट्टी श्रमदान के माध्यम से बाहर निकाली गई और उसे नदी के पास बने पक्के सड़क मार्ग के कैचमेंट एरिया में डाली गई। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने सभी मौजूद संगठनों पदाधिकारियों समाजसेवियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ना केवल बेतवा ना केवल पर्यावरण बल्कि समाज को प्रभावित करने वाले हर कार्यों से व्यक्ति को अपने आप जुड़ना और जोड़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान युवा समाजसेवी राहुल अग्रवाल द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था विशेष रुप से की गई थी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन समिति सचिव मनोज पांडे समाजसेवी राकेश शर्मा नेशनल कैप्सूल राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अरविंद कृष्ण शास्त्री छत्रपाल शर्मा यतींद्र बहुगुणा समाजसेवी राहुल अग्रवाल व्यापार महासंघ के संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू मनिंदर सिंह संधू सुरेंद्र सिंह चौहान पंकज पांडे दिनेश कुशवाहा मनोज जाटव सनातन वाहिनी के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सक्सेना उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा महासचिव कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ब्रज मोहन तिवारी सचिव कैलाश तिवारी संगठन मंत्री आदित्य दुबे सचिव जगदीश शास्त्री सौदान सिंह कुशवाह विमलेश सक्सेना हरिनारायण शर्मा सोहेल अहमद परवेज खान संतोष गुप्ता सत्यम ताम्रकार सुधीर जैन आसिफ पटेल शशांत सक्सेना राजीव यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े पदाधिकारी एवं समाजसेवी लोग मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा