Maha Kumbh 2025: राजकुमार राव, नीना गुप्ता सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने किया संगम स्नान
![](uploads/news/202502/rajkummar-neena-sanjay-173893914.jpeg)
Bollywood: आस्था के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ में आम से लेकर खास तक सभी श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं ,शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता और अभिनेता संजय मिश्रा भी महाकुंभ पहुंचे और संगम में स्नान कर भगवान से आशीर्वाद लिया. इन कलाकारों ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए शानदार प्रयास किए हैं|
राजकुमार राव संगम में डुबकी लगाने को बताया सौभाग्य की बात
स्त्री 2 एक्टर राजकुमार राव ने महाकुंभ में स्नान को जीवन का सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा, “महाकुंभ में आकर संगम में स्नान करना एक अनोखा अनुभव है. मेरी पत्नी पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं. हम पिछली बार भी महाकुंभ में आए थे. भगवान की कृपा से हमें फिर से यह अवसर मिला है|
नीना गुप्ता की सालों की इच्छा हुई पूरी
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं कई सालों से महाकुंभ आने की योजना बना रही थी। यहां का वातावरण अद्भुत है। संगम में डुबकी लगाकर मैं धन्य महसूस कर रही हूं। मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा जनसमूह पहले कभी नहीं देखा। सरकार ने इतने बड़े आयोजन को व्यवस्थित तरीके से किया है, यह सच में तारीफ के काबिल है।
संजय मिश्रा ने कहा समय होता तो यहीं घर बना लेता
अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “यहां इतनी भीड़ होने के बावजूद सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. हर जगह साफ-सफाई और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. अगर मेरे पास समय होता, तो मैं यहीं अपना घर बना लेता |
मालिनी अवस्थी बोली “संतों का आशीर्वाद भी जरूरी”
फेमस लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ में सिर्फ स्नान करना ही नहीं, बल्कि संतों का आशीर्वाद लेना भी जरूरी है. उन्होंने कहा, “महाकुंभ का संदेश पूरी दुनिया में जा चुका है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया है. इस पावन अवसर पर जो स्नान नहीं करेगा, वह इस सौभाग्य से वंचित रह जाएगा |
बॉलीवुड कलाकारों की भागीदारी से बढ़ी शोभा
बॉलीवुड कलाकारों के महाकुंभ में शामिल होने से इस धार्मिक आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई. श्रद्धालुओं ने राजकुमार राव, नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के साथ फोटो और सेल्फी लेने की कोशिश की. इन सितारों ने भी लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन किया.
महाकुंभ का है बहुत महत्व
महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कहा जाता है. हर 12 साल में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर आयोजित होने वाले इस महापर्व में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं.शास्त्रों के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश से जो बूंदें धरती पर गिरी थीं, वहीं कुंभ स्थलों की पहचान बनी. इस आयोजन में साधु-संत, अखाड़े और श्रद्धालु स्नान कर मोक्ष की कामना करते हैं. इस बार महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन द्वारा स्वच्छता, चिकित्सा और परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. हर दिन लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं और संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है|