भोपाल । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 888 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 51 संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 50 से अधिक मरीज मिले हैं। मंगलवार को 901 सैंपलों की जांच में 52 संक्रमित मिले थे। इसके बाद भी स्थिति यह है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इसके पहले जब भी कोरोना का संक्रमण बढ़ा है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों का पत्र लिखकर आम लोगों को सतर्क करने के लिए गतिविधियां चलाने को कहा था। स्थिति यह है कि सरकारी आयोजनों में भी न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी रख रहे हैं। यहां तक कि सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर भी कर्मचारियों को कार्यालय से छुट्टी नहीं दी जा रही है। इसे सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह ही लिया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी का कहना है कि प्रदेश में स्थिति अभी नियंत्रण में हैं। लगभग 99 प्रतिशत रोगी घर में स्वस्थ हो रहे हैं, इसलिए किसी तरह की बंदिश नहीं लगाई जा रही है। मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बुधवार को भोपाल में16, इंदौर में 10, ग्वालियर में 7, राजगढ़ में 5, जबलपुर में 4, सीहोर में 3, उज्जैन में 2, सतना, रायसेन, नर्मदापुरम, दतिया, और आगर मालवा - एक-एक मरीज मिले है। प्रदेश में लगाता कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।