लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 183 अंक टूटा, निफ्टी 17700 के नीचे
घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए. इस तरह सेंसेक्स, निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में लाल निशान के साथ क्लोज हुए. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 183.74 अंक यानी 0.31 फीसदी की टूट के साथ 59,727.01 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 45.25 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17,661.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो एफएमसीजी, पावर और इन्फ्रा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं, फार्मा और रियलिटी सेक्टर में भी 1-1 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर में भी 0.5-0.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5-0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 की तेजी के साथ बंद हुए.