भोपाल । राजधानी के समीप एक किसान को उसके खेत में बंधक बनाकर  45 क्विंटल गेहूं लूट लिया। इस वारदात में तीन बदमाश शामिल थे। बुधवार–गुरुवार की दरमियानी रात ये बदमाश किसान के खेत में घुसे और उसे बंधक बनाकर गेहूं लूटकर ले गए। बदमाश पूरी तैयारी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है। यह वारदात राजधानी के बैरसिया थाना इलाके में हुई। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। लूट को अंजाम देने वाले एक बदमाश को किसान ने पहचान भी लिया है। बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम भौरासा निवासी 60 वर्षीय राधेश्याम दांगी किसान हैं। खेत में बने मकान की दालान में उनका गेहूं रखा हुआ था। बुधवार रात को खाना खाकर वह सो गए थे। रात लगभग तीन बजे दालान में खटपट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गर्इ। वह उठकर दालान में पहुंचे तो देखा कि तीन लोग गेहूं के बोरे उठाकर ट्राली में लाद रहे हैं। वह शोर मचा पाते, तभी बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। उन्होंने किसान के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और रस्सी से हाथ–पैर बांधकर कमरे में पटक दिया।घटना का पता गुरुवार सुबह तब चला, जब किसान राधेश्याम के स्वजन खेत पर पहुंचे। रस्सी खोलकर उन्हें बंधन मुक्त किया। इसके बाद राधेश्याम ने थाने पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई। तीन आरोपितों में से एक भौरासा निवासी रवि अहिरवार को राधेश्याम ने पहचान लिया है। रवि के खिलाफ चोरी के पूर्व से भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बदमाशों ने किसान की जेब में रखे दो हजार रुपये और मोबाइल फोन पर भी अपने कब्जे में ले लिया।