भोपाल  ।   एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में (संविदा) में काम करती है सब इंजीनियर हेमा मीणा ने पिता के नाम ली बिलखिरिया में 20 हज़ार वर्ग फीट भूमि,1करोड़ रुपए का बनाया मकान रायसेन और विदिशा में खरीदी करोड़ो की जमीन आय से 232 प्रतिशत अधिक मिली प्रॉपर्टी अभी तक करीब 5 से 7 करोड़ की संपत्ति का लगा पता सुबह 6 बजे से चल रही लोकायुक्त की कार्यवाही और भी संपत्ति के खुलासा होने की संभावना बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, डेयरी मिली  फॉर्म हाउस पर हाउस बोर्ड के लाखों के सरकारी उपकरण भी जप्त फार्म हाउस पर 100 से अधिक डॉग, पीट बुल, डाबरमैट महंगे ब्रीड के डॉग्स मौजूद  लगभग 60 से 70 अलग - अलग ब्रीड की गायें भी मौजूद  हाउसिंग बोर्ड के समान किया फार्म हाउस का निर्माण टीवी, सीसीटीवी,  मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर फार्म हाउस में बनाया एक विशेष कमरा, कमरा में महंगी शराब, सिगरेट जैसी चीजें मौजूद महंगी गाड़ियों का भी शौक, 2 ट्रक, 1 टैंकर, थार समेत 10 गाड़ियां जप्त करोड़ों की ज्वेलरी और कैश भी मिला, जांच जारी अन्य अधिकारियों की संलिप्तता होने की संभावना