*पेंशनर्स को कजलियां पर्व पर सौगात*


Indiacitynews.com
*मध्यप्रदेश पेंशनर्स फोरम के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र दुबे एवं प्रदेश संयोजक मुरारीलाल सोनी ने  आज पेंशनर्स हेतु जुलाई पेड इन अगस्त 2023 से ही 4 फीसडी अंतरिम राहत के आदेश प्रसारित कर प्रदेश कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच डीए, डीआर की खाई को सरकार ने समाप्त कर डी ए के बराबर डी आर भी 42 फीसदी कर दी है।*

ज्ञातव्य हैं कि विगत माह ही 5 फीसदी डी आर भुगतान के आदेश भी जुलाई पेड इन अगस्त के लिए जारी किए गए थे,तब डी आर 33 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी की गई थी,यह पहला अवसर है जब दो किस्तों का भुगतान एक तिथि से  जुलाई 23 से देय आदेश जारी कर सरकार ने अति सराहनीय कार्य किया हैं।

 *मध्यप्रदेश पेन्शन फोरम ने प्रदेश के यसस्वी संवेदनशील मुख्यमंत्री को साधुवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार माना हैं।।*

कॉफी लम्बे अन्तराल के बाद आज का दिन सुखद और महत्वपूर्ण इसलिए बन गया हैं, कि आज प्रदेश कर्मचारी और पेंशनर्स का डीए डी आर एक समान हो गया हैं।

अब प्रदेश सरकार से अपेक्षा रहेगी कि आने वाले समय मे  पुनः इस खाई को उत्तपन्न न होने दिया जाये।

सही मायने में आज कजलियों का यह महापर्व पेंशनर्स के लिए बड़ी सौगात लेकर आया हैं, जैसे ही लगभग 1 बजे यह आदेश प्रसारित हुआ त्वरित गति से समूचे प्रदेश में फैल गया और हर एक पेंशनर्स इस पर्व के साथ हर्षोल्लास से भर गया,क्योंकि प्रदेश के पेंशनर्स लम्बे समय से इसकी मांग कर रहे थें, और मुख्यमंत्री ने आश्वस्त भी किया था कि नियत तिथि से ही डी आर भुगतान की जाएगी।

कदाचित मङ्गल वांर को होने वाली केबिनेट कदाचित कारणों से टल गई थी इसलिए आदेश जारी होने में कुछ बिलम्ब हुआ हैं।।
 दोनों सरकारों से साधुवाद के साथ अपील है कि अब धारा 49 के प्रावधान को समाप्त किया जाना चाहिए जिससे कोई राज्य किसी पर निर्भर न हो ,और समयानुसार अपने कर्मचारियों के साथ अपने पेंशनर्स को उनका हक मिलता रहें।।

 

न्यूज़ सोर्स : Icn