वारंगल ।   पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन वारंगल स्थित प्रसिध्द मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशावासियों के लिए मंगलकामना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री रामलला के विराजने के साथ ही राम राज भी प्रारंभ हो गया है। राम राज मतलब मोदी राज। राम राज का मतलब है उज्जवला रसोई गैस योजना, जब बहनें चूल्हें पर लकड़ी जलाकर रोटी बनाती थी तो उनकी आंखों में धुंआ जाता था। इस दर्द को केवल मोदी जी ने समझा और बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए। राम राज का मतलब है पीएम किसान सम्मान निधि, मध्यप्रदेश में तो हम पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ सीएम किसान सम्मान निधि भी किसानों के खाते में डालते हैं ताकि, धन के अभाव में कोई भी किसान बीज-खाद से वंचित न रह जाए। राम राज का मतलब इलाज के लिए किसी भी गरीब को परेशान न होना पड़े इसलिए आयुष्मान भारत योजना।  राम राज का मतलब पीएम आवास योजना हर गरीब के पास अपना पक्का मकान हो कोई भी बिना छत के ना रहे। राम राज का मतलब है प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना, अगर किसानों की फसल को नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई की जा सके। राम राज का मतलब गरीब कल्याण योजनाए किसी भी गरीब की थाली खाली नहीं रहे, सबकी थाली में रोटी हो। हर घर में शौचालय, आजीविका मिशन, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप और पीएम स्वनिधि योजना सहित वो सभी योजनाएं जो जन-कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही है।  

मोदी जी सौभाग्य सूर्य हैं

पूर्व सीएम ने वारंगल ग्राम डमेरा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनको विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। इस यात्रा से विकास का लक्ष्य पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सौभाग्य सूर्य है। भारत के सौभाग्य का उदय हुआ है, उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली भारत, गौरवशाली भारत, संपन्न व समृध्द भारत, विकसित भारत का निर्माण हो रहा है और आज पूरी दुनिया भारत की जय-जयकार कर रही है।   

देश, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

पूर्व सीएम ने कहा कि आयोध्या में मोदी जी के हाथों भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होगी, रामलला विराजेंगे और राम राज आएगा। केवल मंदिर ही नहीं बन रहा है रामराज भी आ रहा है और रामराज का मतलब है जनता को सूखी बनाने का काम करना। इतने विकास के काम हुए हैं कि, हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और मोदी जी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो हमारा देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।  

तेलंगाना में भी मामा-मामा की गूंज

शिवराज सिंह चौहान इतने लोकप्रिय है कि, बच्चे उन्हें देखते ही मामा-मामा कहकर पुकारने लगते हैं। पूर्व सीएम को भी बच्चों से इतना प्रेम और स्नेह है कि, मामा शब्द सुनते ही बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं। मध्यप्रदेश में तो उनकी लोकप्रियता है ही लेकिन अब तेलुगू भाषा बोलने वाले दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भी मामा-मामा की गूंज सुनाई दी। वारंगल के एक छोटे से गांव डमेरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों ने उन्हें मामा-मामा कहकर पुकारा तो शिवराज बच्चों के बीच पहुंचकर उनसे हाथ मिलाया और सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। शिवराज ने बच्चों से कहा खूब खुश रहो, खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। बच्चों ने भी शिवराज को थेंक यू मामाजी कहा।    

मेरा सौभाग्य कि मैं आज हनुमाकोंडा आया

पूर्व सीएम ने वारंगल के हनुमाकोंडा में आयोजित बैठक में कहा कि वारंगल नक्सलवाद का केंद्र बन गया था। हमारे वैचारिक विरोधी बैलेट नहीं बुलेट की बात करते थे जो यहां से बड़ी संख्या में निकले, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं ने भी जबरदस्त संघर्ष किया और हमारे कई कार्यकर्ताओं ने बलिदान भी दिया। उन्होंने कहा कि, ये वो क्षेत्र है जिसनें अपने देश के लिए अपने विचार के लिए बलिदान दिया है। मैं उन सभी बलिदानियों को प्रणाम करता हूं। अपनी जान देकर भी वो देश के लिए अपनी विचारधारा के लिए लड़े। ये इसलिए भी ऐतिहासिक क्षेत्र है क्योंकि 84 में इंदिरा जी की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे हिंदुस्तान में केवल दो ही सीटें जीती थी, उनमें से एक हनुमाकोंडा सीट थी, जिस पर रेड्डी जी जीते थे और दूसरी सीट गुजरात में सानंद में एके पटेल जी जीते थे। दो ही सीट जीत पाए थे। उस समय कांग्रेस के लोग हमारे विरोधी मजाक उड़ाते थे कि, भाजपा हम दो हमारे दो हो गई है।