न्यूयॉर्क । अमेरिका में हिंदी की शिक्षा प्राप्त करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अमेरिका के स्कूलों में हिंदी की पढ़ाई के कोर्स शुरू किया जा रहे हैं। पिछले दो वर्षों में पहले की तुलना में 10 गुना ज्यादा स्कूल मैं हिंदी की शिक्षा दी जा रही है।
अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय भाषा के तौर पर हिंदी पढाने वाले स्कूलों की संख्या 20 गुना बढ़ गई है। अमेरिका के 90 स्कूलों में हिंदी के कोर्स चलाए जा रहे हैं। हिंदी सीखने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर अमेरिका में 14000 हो गई है। सरकारी स्कूलों में भी अब वैश्विक भाषा के रूप में हिंदी पढ़ाई जा रही है। अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में भी हिंदी का अलग विभाग बनाया जा रहा है। अमेरिका के 12 विश्वविद्यालयों में हिंदी के विभाग शुरू कर दिए गए हैं।पहले केवल 6 विश्वविद्यालय में हिंदी पढ़ाई जाती थी।