लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे 39 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 6.21 करोड़ है। दरअसल, छठे चरण में कुल 866 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 338 करोड़पति हैं।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने 1,241 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। वहीं, बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार संतृप्त मिश्रा ने 482 करोड़ और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने 169 करोड़ की संपत्ति घोषित की है।

बड़ी पार्टियों में बीजद के सभी छह उम्मीदवार, राजद और जदयू के चार-चार, भाजपा के 51 में से 48 (94%) प्रत्याशी करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के 12 में से 11, कांग्रेस के 25 में से 20 आम आदमी पार्टी (आप) के पांच में से 4 और तृणमूल के 9 में से 7 प्रत्याशियों ने एक करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है।866 उम्मीदवारों में से लगभग 180 (21 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 866 में से 141 (16 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।कम से कम 12 उम्मीदवारों ने ऐसे मामलों की घोषणा की है, जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है और छह उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा -302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं।