पसीने से आती बालों की दुर्गंध? ये टिप्स बनाएंगे बालों को महकता और खूबसूरत
गर्मी के मौसम कई तरह की समस्याएं लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी रहती हैं। पसीना इन्हीं में से एक है, जो इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशान करता है। धूप में थोड़ी देर रहने पर ही पूरा शरीर पसीने से तर-ब-तर हो जाता है। इससे न सिर्फ कपड़े और लुक खराब होता है, बल्कि बालों भी भीग जाते हैं। इतना ही नहीं मुश्किल तब होती है, जब इस पसीने की वजह से बालों से बदबू आने लगती है। यह न सिर्फ अपने आप में खराब लगता है, बल्कि दूसरों के सामने हमें शर्मिंदा भी करता है। साथ ही यह बालों से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में, जो बालों से आने वाली इस पसीने की बदबू को दूर करने में मदद कर सकते हैं।
गुलाब जल
गुलाब जल अपनी खुशबू के साथ-साथ अपने गुणों के लिए भी जाना जाता है। स्किन के लिए तो यह शानदार है ही, बालों की बदबू दूर करने में भी असरदार है। साथ ही यह पसीने की वजह से होने वाली चिपचिप को भी दूर करता है।
इसके लिए आपको बस एक कप पानी में दो चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा। इसके बाद बालों को शैंपू करने के बाद इस पानी से बाल धो लें। इससे बालों की बदबू भी दूर होगी और ऑयली बालों से भी छुटकारा मिलेगा।
एलोवेरा
गुणों का भंडार एलोवेरा भी बालों से आने वाली दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें अक्सर गर्मियों में बालों ज्यादा पसीना आता है, तो ताजा एलोवेरा जेल लगा लें।
बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह इसे लगाने के बाद 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर माइल्ड शैंपू से हेयरवॉश कर लें। बालों की बदबू दूर करने के लिए हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनेंगे।
नींबू
विटामिन-सी से भरपूर नींबू सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, यह आपके बालों के लिए भी काफी लाभकारी है। बालों की बदबू दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक कप पानी में एक नींबू का रस मिलाएं। अब शैंपू से बाल धोने के बाद इस पानी से बालों को धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करने से पसीने की बदबू दूर होगी और बाल चमकदार भी बनेंगे।