Indiacitynews.com

रायसेन बाईपास रोड पर आज शाम भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मारी जिसमें  एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक कार के भीतर फंस गया जिसे जेसीबी की मदद से निकला गया। तथा एक गंभीर घायल है। रायसेन एक्सीडेंट की सूचना पर TI कोतवाली ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर  मौके से मृतक को निकाला। मृतक उज्जैन निवासी बताया जा रहा है। एक अन्य घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। 
न्यूज़ सोर्स : Icn