Indiavitynews.com
(राजकिशोर सोनी)

मिलिए रायसेन की बेटी अंजना यादव से... पांच सदस्यीय दल के साथ 26 जनवरी को लेह लद्दाख में साइकिल से यात्रा कर तिरंगा फहरायेंगीं ,अंजना ने माउंटट्रेनिंग बेसिक बीएमसी कोर्स हिमालयन इंस्टीट्यूट से किया है 


अंजना दुनिया के सबसे ऊंचे महाद्वीप माउंट एवरेस्ट के वेश कैंप पर तिरगा फहराया है। इसके अलावा अंजना ने माउंट फ्रेंडशिप पीक सत्रह हजार तीन सो छियालीस फीट माउंट यू नाम पीक बीस हजार फीट  एवं पंद्रह अगस्त दो हजार इक्कीस माउंट रेनोक पीक सोलह हजार तेईस फीट एवं माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर सत्रह हजार पांच सो अंठानवे फीट
माउंट कालापट्टर पीक अठारह हजार एक सो बानवे फीट 
माउंट गोकू पीक सत्रह हजार नो सो उनतीस फीट 


माउंट पतासु पीक तेरह हजार आठसो फीट समेत आठ किलो मीटर गंगा राफ्टिंग ऋषिकेश , ऑल ओवर गेम्स में  कबड्डी खो-खो ,तायक्वोंडो, विसवाल सहित सत्रह नेशनल गेम खेल चुकी है।अंजना यादव
अभी हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन कंपनी के साथ जा रही हैं। 

न्यूज़ सोर्स : Icn