अंजना यादव ने एक बार फिर लेह लद्दाख की चांगला पास चोटी पर 17586 फीट ऊपर - 27 डिग्री पर 26 जनवरी को भारतीय तिरंगा फहराया
अंजना यादव ने एक बार फिर
लेह लद्दाख की चांगला पास चोटी पर 17586 फीट ऊपर - 27 डिग्री पर 26 जनवरी को भारतीय तिरंगा फहराया
indiacitynews.com
रायसेन जिले की प्रसिद्ध पर्वतारोही अंजना यादव ने एक बार फिर लेह लद्दाख स्थित चांगला पास जिसकी ऊंचाई 17586 फीट हैं और इस जगह का तापमान -27° था पर 26 जनवरी को भारतीय तिरंगा फहराया। लेह लद्दाख की चांगला पास चोटी पर जहां सर्दियों में खडा होना मुश्किल होता है । वहां पर जिले के सरार पंचायत के सेमरी गांव निवासी अंजना यादव ने तिरंगा फहरा दिया है। इनके साथ यात्रा में संतोष यादव भी मौजूद रहे। पहले अंजना खारदुंगला पास की चोटी पर तिरंगा फहराने वाली थी लेकिन खराब मौसम, तूफान बर्फबारी हो जाने के कारण वहां आगे जाने की अनुमती नहीं दी। सरार पंचायत के सेमरी रायसेन मध्य प्रदेश की बेटी अंजना यादव अपने भारतीय तिरंगे के साथ, गंडगी से आजादी, जी2 एमपी का संदेश दिया।गौरतलब है कि अंजना यादव पूर्व में भी कई ऊंची चोटियों पर देश का तिरंगा फहरा चुकी हैं।