Indiacitynews.com 
रायसेन कोतवाली पुलिस ने आज बलात्कार के एक आरोप में एक बकील को अरेस्ट किया है। प्रतिभा शर्मा SDOP रायसेन ने बताया कि 
बकील राजबेंन्द्र सिंह ठाकुर पर एक महिला को लीगल एड देने के बहाने उसके साथ बलात्कार करने का आरोप है। घटना के समय महिला अकेली थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया.आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिया जिला अस्पताल लाया गया है. जहाँ से उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा

न्यूज़ सोर्स : Icn