Indiacitynews.com
रायसेन। आवेदक श्री हरनाम सिंह लोधी पिता श्री गुलाब सिंह लोधी ग्राम टेहरीमुरपार तहसील ग़ैरतगंज ज़िला रायसेन द्वारा दिनांक 28/12/2022 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय, भोपाल को शिकायत किया था की उसकी माँ श्रीमती प्रभा बाई ग्राम पंचायत टेहरीमुरपार की सरपंच हैं और वह सरपंच प्रतिनिधि का कार्य करता है। उसकी ग्राम पंचायत में सचिव की पदस्थापना नहीं होने से ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित होता है। जिस पंचायत में सचिव नहीं होता, वहाँ नियमअनुसार कार्य ग्राम रोज़गार सहायक को दिया जा सकता है। इसी सम्बन्ध में पंचायत का कार्यभार ग्राम रोज़गार सहायक मनोज यादव को सचिव का प्रभार दिलाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत, रायसेन के कार्यालय में पदस्थ लिपिक श्री आशीष श्रीवास्तव से मिलने पर उसके द्वारा 25 हज़ार रुपए सचिव का प्रभार दिलाने के एवज़ में रिश्वत माँग की गई। उक्त शिकायत का सत्यापन के दौरान श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 29/12/2022 को 20 हज़ार रुपए रिश्वत माँगने की पुष्टि होने पर आज दिनांक 30/12/2022 को धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) का प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी श्री आशीष श्रीवास्तव पिता श्री ओ.पी.श्रीवास्तव पद डाटा ऑपरेटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत ज़िला रायसेन को रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यवाही जारी है।

न्यूज़ सोर्स : Icn