सेमरी जलाशय से लगी कई एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण
सेमरी जलाशय से लगी कई एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण
Indiacitynews.com
(सत्येंद्र जोशी )
अतिक्रमण को लेकर मरखेड़ा टप्पा के एक दर्जन से अधिक लोगों ने नाराजगी जताई और अतिक्रमण हटाने वन विभाग को दिया आवेदन
रायसेन। बेगमगंज तहसील के तहत 250 से अधिक गांवों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने वाले सेमरी जलाशय के आसपास हजारों एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण है।
अतिक्रमण की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। वन मंडल अधिकारी विजय सिंह ने शीघ्र ही जांच कराने और अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है। अतिक्रमण को लेकर मरखेड़ा टप्पा के लोगों में खासी नाराजगी है यहां के निवासी महेंद्र सिंह, बृजभान सिंह, प्रीतम सिंह, संतोष कुमार जैन, राजेंद्र सिंह, नवल किशोर, सौरभ जैन, दिनेश जैन आदि लोगों ने बेगमगंज रेंजर को आवेदन दिया है। आवेदन में स्पष्ट कहा है कि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अतिक्रमण इतना है कि मवेशी को जंगल में जाने के लिए नहीं बचा रास्ता
जानकारी मिली है कि बेगमगंज तहसील के तहत ग्राम मरखेडा टप्पा रायसेन शासकीय जंगल की भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके अलावा शासकीय जंगल की भूमि में से जो फारेस्ट का रोड चैनसिंह प्रजापति के खेत से लगा हुआ है, उससे लगे हुए बाबू चौकीदार तक के घर तक सभी किसानों ने रोड से लगी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे ग्राम के मवेशीयों को चरने जाने के लिए जगह नहीं बची है। और ना ही मवेशी को आने-जाने का कोई रास्ता बचा है। अतिक्रमण की वजह से हालात यह है कि किसानों को ट्रेक्टर ट्राली निकालते समय क्रासिंग की भी जगह नहीं बची है। कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इस कारण ग्राम की गोखर मवेशी चरवाहा ने मवेशी चराना बन्द कर दिया है। इस कारण ग्राम के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
अतिक्रमण की जानकारी आपके द्वारा मिली शीघ्र कार्रवाई होगी
रायसेन जिला वन मंडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सेमरी जलाशय के आसपास वन भूमि पर अतिक्रमण है ऐसी जानकारी मुझे नहीं है आपके द्वारा प्राप्त हुई है। मैं दिखवाता हूं और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।