एमपी की 541 निजी अस्पतालों में फर्जी आयुष्मान कार्डो के जरिये इलाज से 6 करोड़ से ज्यादा की रकम निकाली गयी
एमपी में फर्जी आयुष्मान कार्ड के जरिये सरकार को करोडो की आर्थिक हानि
indiacitynews.com
आयुष्मान भारत योजना की जब शुरुआत की गयी होगी तो यही सोचा होगा की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो का बेहतर इलाज मिले पर ये आयुष्मान योजना फर्जी बाड़े का शिकार हो रही है.... मध्य प्रदेश में अपात्र लोगो के आयुष्मान फर्जी तरीके से बनाने का मामला सामने आया .... एमपी की 541 निजी अस्पतालों में फर्जी आयुष्मान कार्डो के जरिये इलाज से 6 करोड़ से ज्यादा की रकम निकाली गयी... इस पूरे मामले की जाँच कर रही क्राइम ब्रांच ADCP का कहना है की आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करने वाली थ्रीड पार्टी के कर्मचारी ने कंपनी छोड़ने के बाद अपात्र लोगो के मेसेज के जरिये सम्पर्क कर पैसे लेकर आयुष्मान कार्ड वेरिफाई किये!
- एमपी में क्राइम ब्रांच की पकड़ में अबतक 2811 फर्जी आयुष्मान कार्ड आये है इन कार्डो में से 2189 लोगो ने एमपी की 541 अस्पतालों में एडमिट होकर इलाज कराया इसकी रकम लगभग 6 करोड़ के पार है ... मुख्य आरोपी अनुराग श्रीवास्तव ने 2022 में कंपनी छोड़ी पर फर्जीवाड़े में जूता हुआ था !चार आरोपियों की पुलिस से अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है जबकि एक आरोपी केशव चौहान फरार बताया जा रहा है। ... पुलिस गिरोह और अस्पतालों के कनेक्शन की पड़ताल में जुटी !