रायसेन भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए आज रायशुमारी ....बोलती तस्वीरें...और साफ होता परिदृश्य...राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका... यह घटनाक्रम राजनैतिक कौशल का परिचायक
रायसेन भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए आज रायशुमारी ....बोलती तस्वीरें...और साफ होता परिदृश्य...राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका... यह घटनाक्रम राजनैतिक कौशल का परिचायक
(राजकिशोर सोनी)
Indiacitynews.com
रायसेन जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए आज जिला भाजपा कार्यालय में रायशुमारी होने जा रही है जिसमें संगठन की ओर से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनीता चपरा शामिल होंगी। इसमें विधायक मंडल अध्यक्ष जिला प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।
इन सबके बीच अगर सर्वसम्मति की मोहर पर बात की जाए तो पूर्व मंत्री एवं विधायक सुरेंद्र पटवा पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के बीच संक्रांति से पहले , हल्की गुलाबी ठंड में मिलन हो चुका है । इस मध्यस्थता में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।
यह घटनाक्रम न केवल राजनैतिक कौशल का परिचायक है, बल्कि यह दर्शाता है कि नेतृत्व केवल निर्णय लेने में ही नहीं, बल्कि दूरियों को पाटने में भी निहित है। इन तस्वीरों को इन नेताओं ने अपने अपने ID से फेसबुक पर शेयर भी किए हैं। हालांकि जिलाध्यक्ष की घोषणा पर अंतिम मुहर 30 दिसंबर लगेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए यूं तो वर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री रम्मू तोमर जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुशवाहा रविन्द्र विजयवर्गीय, पवन रघुवंशी जमना सेन प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष की दौड़ में हैं।