indiacitynews.com 
(राजकिशोर सोनी)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के वत्सल भारत कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
हिस्सा ले रही हैं।
कार्यक्रम में 9 साल में बच्चों के हित में केंद्र की योजनाओं और उपलब्धियों की रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष सदस्य शामिल हैं।
इसके अलावा तीनों राज्यों के सभी ज़िलों के बाल कल्याण समिति जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड 
जिला बाल विकास अधिकारी समेत एक्टिविस्ट भी शामिल हैं।
तीन राज्यों में बच्चों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा हो रही है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक क़ानूनगो भी  मौजूद हैं।

 

भोपाल मे आयोजित वत्सल भारत कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की स्पीच..

पहली बार हुआ है ग्रामीण अंचल में बच्चों का संरक्षण करने वाला कार्यकर्ता ,अपर सचिव से लेकर मंत्री आज एक छत के नीचे है...

एडॉप्शन करने आले परिवारों को हम सम्मान देते है उन्होंने बड़ा कदम उठाया...

क़ानून पहले कुछ ऐसा था की कोर्ट में प्रस्तुत होना पड़ता था एक लंबा अरसा बीच जाता था...

बाद में अभिभावक कहने लगे हम कोर्ट क्यों जाए जहां क्राइम के निर्णय होते है...

अभिभावक ने कहा - की बच्चा गोद लेना एक पुण्य का काम है , ये ज़िलों में अधिकार आए...

मोदी सरकार ने क़ानून में तब्दीली की, 2250 देश भर में एडॉप्शन हो चुका है....

1 लाख 45 हज़ार बच्चे CCI की मदद से आज अपने परिवारों के पास दोबारा लौट गए है 

स्मृति ईरानी ने कहा हर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी का दफ़्तर बनाने की ज़िम्मेदारी भारत सरकार ख़ुद ले रही है...

जिस बच्चे को सरकार मी मदद की दरकार है , जिससे मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत सरकार कर सके 
बाल संरक्षण के बजट में 230 परसेंट की वृद्धि हुई है 
अब देश भर में 65 हज़ार बच्चों का संरक्षण भारत सरकार कर रही है...

अगर 18 साल से कम उम्र की बेटियों के संरक्षण के लिए कोई प्रोजेक्ट हो जो निर्भया फण्ड के अन्तर्गत आता हो 
आप प्रपोजल हम तक पहुँचाए...

हम केंद्र और राज्य सरकार से चर्चा करेंगे और शत प्रतिशत पैसा आप तक पहुँचायेंगे...

हम 74 करोड़ रुपय बेटियों को समर्पित करेंगे ,4 हज़ार रुपय उनको देंगे...

 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और TMC पर साधा निशाना...

पश्चिम बंगाल में पंचायत के चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते लोग स्वयं देख पा रहे हैं...

जहाँ लोकतांत्रिक अपने मूल्यों को अधिकारों को जताने के लिए लोग मौत के घाट उतारे जा रहे हैं...

उसी TMC की पार्टी के साथ गांधी परिवार गठबंधन कर रहा है ...

मेरा गांधी परिवार से विशेष ये प्रश्न है कि क्या उनसे हाथ मिलाना मंज़ूर है… जो पश्चिम बंगाल में क़हर मचा रहे हैं...

मौत के घाट मात्र लोगों को इसलिए उतारा रहे हैं क्योंकि वो वोट करना चाहते हैं ...

मौत का ये खेला श्री राहुल गांधी को क्यों स्वीकार है यह प्रश्न उठता है...

न्यूज़ सोर्स : Icn