“एक भारत श्रेष्ठ भारत“ कार्यक्रम के तहत तेलंगाना से मध्यप्रदेश के सांची आए अतिथि
“एक भारत श्रेष्ठ भारत“ कार्यक्रम के तहत तेलंगाना से मध्यप्रदेश आए अतिथियों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, संस्कार, सभ्यता, अलग-अलग भाषा संस्कृति, संस्कार, सभ्यता, अलग-अलग भाषा को समझना, जानना है और एक भारत श्रेष्ठ भारत को एकीकृत करना है।
अपने निजी खर्चे से एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत तेलंगाना के यात्री जिनमें बिजनेसमैन, शासकीय सेवक, इंजीनियर, डॉक्टर एवं अन्य व्यवसाय करने वाले एवं भारतीय जनता पार्टी के कई नेता समेत अन्य वर्गों के लोग शामिल थे।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत रायसेन जिले में सांची में स्थित स्तूप परिसर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना जिलाध्यक्ष भाजपा राकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया गया।