Indiacitynews.com 
स्व ठाकरे जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व पटवा जी का राष्ट्र के प्रति  समर्पित  व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा,,,,राकेश शर्मा

रायसेन। जिला भाजपा कार्यालय में  शनिवार को भाजपा पार्टी के पितृ पुरूष  कुशाभाऊ ठाकरे एवं पूर्व मुख्यमंत्री  सुंदरलाल पटवा की  पुण्य तिथि पर हम हृदय से याद करते हुए उन्हें  सादर पुष्पांजलि दे रहे हैं, स्वर्गीय ठाकरेजी एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व पटवा जी का राष्ट्र एवं हमारे प्रदेश के लिए हमेशा समर्पण का भाव रहा है, साथ ही   राष्ट्र निर्माण के लिए भी पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य करते रहे हैं, ऐसी पुण्य आत्माओं की पुण्यतिथि पर हमें उनको याद करने का सौभाग्य मिला है, निश्चित ही हम उनके बताए मार्ग पर चलकर भारतीय जनता पार्टी की मजबूती और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।

उक्त आशय के विचार जिले के ऊर्जावान जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित स्वर्गीय ठाकरेजी  एवं स्व पटवा जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। श्री शर्मा ने कहा कि दोनों ही पितृ पुरुष हमेशा कार्यकर्ताओं को याद आते रहेंगे उन्होंने जमीन पर रहकर पार्टी की जो सेवा की है और राष्ट्रनिर्माण में जो भूमिका निभाई है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता, सादगी पूर्ण उन्होंने अपना जीवन व्यतीत करते हुए पूरा जीवन पार्टी की सेवा में समर्पित कर दिया।पहले के समय में इतने ज्यादा संसाधन नहीं थे उस समय सीमित संसाधनों में ही इन महान पुरुषों ने पार्टी की मजबूती के लिए नीव का पत्थर बनकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इन महान पुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलकर सभी कार्यकर्ता उनके जीवन चरित्र का अनुसरण करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें । उन्होंने स्वर्गीय ठाकरे एवं स्व पटवा जी के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख भी किया एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित उपाध्यक्ष राकेश तोमर,  महामंत्री राजेश पंथी,  मंत्री बृजेश चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष आदित्य शर्मा, साचेत मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, मीडिया प्रभारी सी एल गौर, देवेंद्र यादव, दीपक रघुवंशी, भगवानदास लौहट, जगदीश अहिरवार, राकेश मालवीय, नरेंद्र पटेल, वरुण खत्री, विकास शर्मा, भुवनेश्वर कुशवाहा, सहित अनेक भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राकेश तोमर ने किया एवं आभार प्रदर्शन युवा नेता लीला किशन मीणा द्वारा व्यक्त किया गया।

न्यूज़ सोर्स : Icn