माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साँची विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो वैद्यनाथ लाभ को आमंत्रण, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम कार्यक्रम में होंगे शामिल
माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो वैद्यनाथ लाभ को आमंत्रण,गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम कार्यक्रम में होंगे शामिल
Indiacitynews.com
• डाक विभाग ने विशेष रूप से पहुंचाया आमंत्रण पत्र
• पालि भाषा के अंतरराष्ट्रीय विद्वान हैं प्रो. वैद्यनाथ लाभ
देश की माननीय राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू ने 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में ऐट होम कार्यक्रम में साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. वैद्यनाथ लाभ को आमंत्रित किया है। साँची विश्वविद्यालय परिवार भी इस आमंत्रण से अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
साँची सलामतपुर डाक विभाग के पोस्टमैन श्री राजेश कुमार ठाकुर ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रो. वैद्यनाथ लाभ को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण पत्र सौंपा। उनके साथ विदिशा डाक विभाग के सुपरिंटेंडेंट श्री एस.एस सिकरवार भी मौजूद थे।
'ऐट होम' कार्यक्रम परंपरागत रूप से भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है। भारत के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री, मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी, राजनयिक, विशिष्ट क्षेत्रों के विद्वान और गणमान्य नागरिकों जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित होते हैं। प्रो. वैद्यनाथ लाभ को पालि तथा बौद्ध अध्ययन के विशिष्ट विद्वान के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रो. लाभ भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा गठित पालि विकास समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होने पालि भाषा के संरक्षण एवं विकास के लिए काफी कार्य किया है।
प्रो. लाभ इससे पूर्व महांचूला लॉन्ग कॉर्न यूनिवर्सिटी थाइलैंड द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय परियोजना कॉमन बुद्धिस्ट टेक्स्ट के संपादक मंडल में भारतवर्ष के एकमात्र प्रतिनिधि रहे। अखिल भारतीय स्तर पर इंडियन सोसाइटी फॉर बुद्धिस्ट स्टडीज़ के संस्थापक सचिव के रूप में 18 वर्ष तक प्रो. लाभ ने अपनी सेवाएं दीं। अब वे इस संस्था के उपाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
प्रो. लाभ के अलावा अन्य शास्त्रीय भाषाओं में विद्वता रखने वाले विद्वानों, विभिन्न अन्य क्षेत्रों के विद्वानों, शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, कृषि विशेषज्ञों इत्यादि को इस ऐट होम रिसेप्शन में आमंत्रित किया गया है।
प्रो. वैद्यनाथ लाभ इस आमंत्रण को पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदया का आमंत्रण स्वीकार कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। वे इस ऐट होम रिसेप्शन में सम्मिलित होंगे।